मेरठ, सितम्बर 7 -- मेरठ। मेरठ-नजीबाबाद एनएच-119 स्थित भैंसा टोल की कंपनी पर निबंधन विभाग ने स्टांप चोरी का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी। टोल कंपनी पर 47,43,800 रुपये के स्टांप चोरी का मामला पाया गया है। एआईजी स्टांप की मांग पर एनएचएआई की ओर मेरठ-नजीबाबाद मार्ग के भैंसा टोल के अनुबंध की कापी उपलब्ध कराई गई थी। अनुबंध के अनुसार सोनीपत की कंपनी को भैंसा टोल का ठेका 10,95,91,497 रुपये में एक साल के लिए दिया गया था। साथ ही 90,08,000 रुपये सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा किए गए। इस तरह अनुबंध के अनुसार कंपनी की ओर से एक साल में 11,85,99,497 रुपये भुगतान किया जाएगा। स्टांप एक्ट के तहत दो प्रतिशत स्टांप शुल्क और दो प्रतिशत विकास शुल्क अर्थात कुल 47,44,000 रुपये का स्टांप शुल्क बनता है, जबकि कंपनी की ओर से मात्र 200 रुपये ही स्टांप शुल...