मेरठ, जून 9 -- सख्ती के बावजूद भी रोडवेज परिचालक बिना टिकट यात्रियों और सामान को ले जाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। पिछले दिनों आरएम स्क्वायड ने जहां बिजनौर डिपो की बस में तीन कुंतल से ज्यादा बिना टिकट ले जा जा रहा सामान पकड़ा था। वहीं रविवार को आरएम स्क्वायड ने छोटा मवाना के पास मेरठ डिपो की बस में छह यात्रियों को बिना टिकट के पकड़ लिया। बस में कुल 58 यात्री थे जिसमें से छह यात्रियों को परिचालक ने टिकट नहीं दिए थे। चेकिंग दल के प्रभारी अमित कुमार, सहयोगी सहायक यातायात निरीक्षक शिवजी राम व स्टाफ कार चालक गजपाल सिंह ने बताया कि बस की चेकिंग शनिवार रात करीब 12:30 बजे की गई थी। चेकिंग दल प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि परिचालक के खिलाफ डब्लूटी की रिपोर्ट तैयार कर ली है। सोमवार को रिपोर्ट आरएम कार्यालय को सौंप दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...