हापुड़, अगस्त 21 -- गढ़मुक्तेश्व। पूर्व सशस्त्र बल संघ ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। मेरठ में टोल कर्मियों द्वारा सेना के जवान के साथ की गई अभद्रता पर सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सेना के सिपाही कपिल कुमार के साथ मेरठ टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों ने मारपीट कर दी थी। संगठन ने कहा कि एक सैनिक जो अपने परिवार से दूर रहकर देश की सीमाओं की रक्षा करता है और प्राणों की आहुति तक देने को तैयार रहता है, उसके साथ इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इससे जवानों का मनोबल टूटता है, जो देशहित में कतई उचित नहीं है। पूर्व सशस्त्र बल संघ ने मांग की है कि दोषी टोल कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। साथ ही पीड़ित जवान व उस...