हापुड़, अगस्त 19 -- मेरठ-करनाल हाईवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर रविवार को टोल कर्मियों द्वारा सेना के जवान के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि टोल कर्मियों ने गोटका गांव निवासी फौजी को रोककर बंधक बना लिया और खंभे से लगाकर लाठी-डंडों से पिटाई की। बचाव में पहुंचे उसके चचेरे भाई के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान टोल कर्मियों ने फौजी का पहचान पत्र और मोबाइल फोन भी छीन लिया। घटना की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए, जिसके बाद आरोपी टोल कर्मी मौके से फरार हो गए। मामले ने तूल पकड़ने पर क्षेत्र में तनाव की स्थिति भी बन गई। घटना के बाद गढ़ टोल अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी वाहन चालक या यात्रियों के साथ अभद्रता या मारपीट बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की...