मेरठ, मई 10 -- मेरठ। सीमा पर तनावपूर्ण हालात के बीच यूपी में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। पुलिस-प्रशासन समेत तमाम आपातकालीन सुविधाएं देने वाले विभागों की तैयारी परखी जा रही है। पिछले 10 साल में चिह्नित उपद्रवियों और बवालियों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है, ताकि स्थानीय स्तर पर माहौल खराब न होने पाए। निर्देश दिया गया है जैसे ही कोई बवाली सक्रिय हो तुरंत मुचलका पाबंद कर निरुद्ध किया जाए। सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव है। यूपी में भी रेड अलर्ट किया गया है। तमाम पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया के अलावा बवालियों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। पूर्व में हुई दो पक्षों की भिड़ंत और अन्य घटनाओं में जिन आरोपियों के नाम सामने आए थे, उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया ...