अश्वनी जौहरी, जनवरी 29 -- मेरठ जोन में डिजिटल अरेस्ट के मामले कम हो रहे हैं। यह पुलिस विभाग के आंकड़े बोल रहे हैं। बात करें तो पिछले डेढ़ माह के अंतराल में जोन के किसी भी जनपद में कोई शिकायत नहीं मिली है। अफसर जागरूकता मुहिम को इसका श्रेय दे रहे हैं। साइबर क्राइम की तमाम वारदातों के बीच डिजिटल अरेस्ट ने दस्तक देकर एकाएक खलबली मचाने का काम किया था। जोन की बात करें तो जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली अंतर्गत प्रमोद कुमार को फर्जी दरोगा बनकर डराया गया और 70 हजार की ठगी की गई। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते गए। एक जनवरी 2023 से 23 दिसंबर 2024 के बीच सातों जिलों में 16 मुकदमे दर्ज हुए। मेरठ में सात, बुलंदशहर व सहारनपुर में तीन-तीन, मुजफ्फरनगर में दोव शामली में एक मुकदमा दर्ज किया। बागपत हापुड़ में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने नहीं आया। दो ...