कानपुर, दिसम्बर 12 -- मेरठ जोन को हराकर बरेली हंटर्स ने 26वीं यूपी पुलिस वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीता। बरेली को ट्रॉफी दिलाने में मैन ऑफ द मैच बने राहुल की 84 रन की नाबाद पारी के अलावा मानिक की घातक गेंदबाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राहुल ने 55 गेंद पर आठ चौके और चार छक्के की तूफानी पारी खेली। ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ जोन एकादश ने 19.5 ओवर में 166 रन बनाए। टीम की ओर से राहुल चौधरी ने 58 रन और अर्जुन मलिक ने 53 रन बनाए। गेंदबाजी में मानिक ने चार, चेतन व अचिन ने दो-दो तथा अन्नू व कमल ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी बरेली की ओर से सलामी बल्लेबाज अन्नू (56 रन) के अलावा चार विकेट सस्ते में पवेलियन लौट गए। मगर, छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल ने ...