नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- यूपी की योगी सरकार ने सोमवार की रात तीन सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर को लखनऊ बुला लिया गया है। उनकी जगह प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर को मेरठ भेजा गया है। डीके ठाकुर अब लखनऊ में एसएसएफ में अपर पुलिस महानिदेशक होंगे। इसी तरह गृह विभाग में सचिव अपर पुलिस महानिदेशक संजीव गुप्ता को प्रयागराज जोन का एडीजी बनाया गया है। इसके अलावा 24 उपाधीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं। इसी तरह पीपीएस अफसरों में प्रतापगढ़ के सीओ अजीत कुमार सिंह को नोएडा का एसीपी, जालौन की डॉ. देवेन्द्र कुमार को बंदायू को डिप्टी एसपी, विजय कुमार राना को बरेली एलआईयू को डिप्टी एसपी, संजय कुमार मिश्र को उन्नाव, गिरिजा शंकर त्रिपाठी को रायबरेली, जितेन्द्र सिंह कालरा को मेरठ ईओडब्ल्यू, चन्द्रकेश सिंह को पीटीसी सीतापुर, ...