मेरठ, नवम्बर 10 -- मेरठ 44वीं वाहिनी पीएसी मैदान पर रविवार को मेरठ जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। स्वर्गीय दीपक रतन की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने किया। प्रतियोगिता में सात जिलों की टीमों के 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहला मुकाबला मेरठ और हापुड़ पुलिस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हापुड़ पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 123 रन बनाए। जवाब में मेरठ पुलिस की टीम 20 ओवर में 118 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में हापुड़ पुलिस ने पांच रनों से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की। 30 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला प्रतियोगिता में मेरठ जोन की टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक रविवार को एक मैच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 30 नवंबर को इसी मैदान पर होगा। एडीजी ने कहा कि स्वर्गीय दीपक रतन ट्...