मेरठ, मई 31 -- गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे 14वें अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को मेरठ चैंपियंस और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के बीच सेमीफाइनल हुआ। मेरठ की टीम ने 18.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 227 रन बनाए। मोहित ने 80 रन की पारी खेली। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 210 रन बनाए। टीम की ओर से कार्तिक ने 45 रन बनाए। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...