लखनऊ, जुलाई 22 -- मेरठ में कान्हा उपवन गोशाला में गोवंशों की देखभाल में लापरवाही और अनियमितता पर लिपिक विकास शर्मा, हरपाल सिंह पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी और गोशाला के केयरटेकर को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। सहायक नगर आयुक्त शरद पाल से गोशाला का प्रभार छीन लिया गया है और उनकी जगह अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेंद्र को सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया और उनकी जगह डा. अमर सिंह को नई तैनाती दी गई है। नगर विकास विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दो आउटसोर्सिंग फर्मों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत परतापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन दोनों फर्मों को 2500 गोवंशों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सोशल मीडिया...