मेरठ, अगस्त 29 -- मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय की दूसरी मेरिट गुरुवार को जारी हो गई। पहली मेरिट के आधार पर 46 खिलाड़ियों ,छात्रों के एडमिशन के बाद बचे हुए 12 छात्रों का अब प्रवेश होगा। दूसरी मेरिट में इन्हीं 12 छात्रों/अभ्यर्थियों के नाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.sportsuniup.com पर जारी किए गए हैं। खेल विवि के कुलसचिव सुनील कुमार झा ने बताया कि बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहली मेरिट सूची से अब तक कुल 46 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। शेष रिक्त सीटों को भरने के लिए दूसरी मेरिट सूची में 12 अभ्यर्थियों के नाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 30 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने का परामर्श दिया गय...