मेरठ, मई 31 -- मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय चल रहे मेरठ खेल महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं में कांटे के मुकाबले खेले गए। विश्वविद्यालय के खेल मैदान में जारी प्रतियोगिता में मेरठ के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर और सहारनपुर से आए 2000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मेरठ खेल महोत्सव के दूसरे दिन वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेनिस क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकशी प्रतियोगिताओं में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दिन भर खेल के मैदान में सभी खेलों के कड़े मुकाबले चले। आज शनिवार सुबह एक राष्ट्र एक चुनाव के संदेश के साथ क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई व विशिष्ट अतिथि अर्न्तराष्ट्रीय एथलीट क्रॉस कंट्री दौड़ की सरिता शर्मा हरी झंडी दिख...