मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। होली पर ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए मारामारी के बीच रेलवे ने लोगों को होली स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। इसमें एक वीकली ट्रेन कटिहार-अमृतसर वाया मेरठ सिटी होकर जाएगी। इससे पंजाब और बिहार जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। ये होली त्योहार के दौरान दोनों तरफ से 4-4 ट्रिप करेगी। दिल्ली रेल मंडल के पीआरओ कुलतार सिंह ने बताया कि होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर होली स्पेशल 6 मार्च से 27 मार्च तक वीकली चलेगी। ये ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन पर दोपहर 2:10 बजे आएगी और 2:15 बजे अमृतसर के लिए रवाना हो जाएगी। सिटी स्टेशन पर ट्रेन का 5 मिनट स्टॉपेज रहेगा। वहीं ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार वीकली होली स्पेशल 8 मार्च से 29 मार्च तक चलेगी। ये ट्रेन सिटी स्टेशन पर दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी और 12:35 बजे कटिहार के लिए रवाना हो...