मेरठ, जून 12 -- विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर गुरुवार को बेगम ब्रिज रोड स्थित उपश्रमायुक्त कार्यालय में गोष्ठी हुई। हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर मेरठ को बालश्रम मुक्त बनाने का संकल्प लिया। जागरूकता रैली निकाली गई। इसके माध्यम से श्रम विभाग विभाग के अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लोगों से संवाद किया और मेरठ को बालश्रम मुक्त बनाने में योगदान देने की अपील की। गोष्ठी में सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा, एएचटीयू प्रभारी जितेंद्र कुमार एवं जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनीता राणा ने बालश्रम उन्मूलन के लिए किये जा रहे प्रयासों, कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। संचालन श्रम प्रर्वतन अधिकारी विनय दूबे ने किया। कार्यक्रम में बाल श्रम से बच्चों को मुक्त कराने के विषय पर जोर देते हुए सहायक श्रमायुक्त ने जनपद में रेसक्यू ...