मेरठ, दिसम्बर 11 -- मेरठ कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं विभाग के संस्थापक प्रो.वी पुरी का 116वां जन्मदिवस मनाया। विशेष संगोष्ठी में प्रो.पुरी के पूर्व छात्र एवं सहयोगियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने 'कृत्रिम बुद्धि का शिक्षा एवं शिक्षार्थियों पर प्रभाव' विषय पर बात रखी। शुभारंभ प्राचार्य प्रो.युद्धवीर सिंह ने किया। प्रो.पीसी पांडे, प्रो.सुधीर कुमार, प्रो.पंकज एवं शिक्षकों ने प्रो.पुरी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ.युद्धवीर सिंह ने कहा कि प्रो.वी पुरी कठोर परिश्रम, दृढ़ निश्चय और त्याग की सजीव मिसाल थे, जिनसे प्रत्येक शोधार्थी और विद्यार्थी को प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रो.आरसी आर्य ने प्रो.पुरी की प्रारंभिक शिक्षा, शैक्षिक योगदान और शोध यात्राओं को साझा किया...