मेरठ, मार्च 12 -- मेरठ। मेरठ कॉलेज में प्राचार्य पद पर हाईकोर्ट की डबल बेंच के फैसले के बाद फिर से बदलाव होने जा रहा है। डबल बेंच ने प्रो. मनोज रावत की रिट पर आदेश देते हुए एकल पीठ के फैसले के वक्त की स्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं। मनोज रावत ने डबल बेंच में कहा कि वे मेरठ कॉलेज में ज्वाइन कर चुके थे और बतौर प्राचार्य काम कर रहे थे। डबल बेंच के एकल पीठ के वक्त की स्थिति को बरकरार रखने के आदेशों से प्रो.मनोज रावत प्राचार्य की कुर्सी पर बने रह सकते हैं। हालांकि यह रिट पर अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा। जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा और डोनाडी रमेश की बेंच ने उक्त आदेश दिए हैं। दोनों पक्षों की अधिवक्ताओं ने तथ्य प्रस्तुत किए। एकल पीठ ने प्रो.युद्धवीर सिंह द्वारा 15 जनवरी 2024 को निदेशक द्वारा जारी मेरठ कॉलेज के नियुक्ति पत्र पर दर्ज आपत्ति को ...