मेरठ, जून 5 -- मेरठ। मेरठ कॉलेज में बुधवार को नकाबपोशों ने एकाएक खलबली मचा दी। पूरे परिसर में बाइक दौड़ाते रहे। किसी को धमकाया तो किसी को तमंचा तक दिखा दिया। एसपी सिटी तक सूचना पहुंची तो उन्होंने लालकुर्ती और सिविल लाइन पुलिस को दौड़ा दिया। जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक आरोपी फरार हो गए। एक घंटे सर्च अभियान चलाने के बाद लालकुर्ती पुलिस खाली हाथ लौट गई। करीब 10 से 12 बाइकों पर सवार युवकों का एक झुंड बुधवार को एकाएक मेरठ कॉलेज में पहुंच गया। सभी ने गमछों से चेहरा ढका था। किसी के हाथ में बेसबॉल बैट था तो किसी के हाथ में लाठी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह किसी को ढूंढ रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने वहां घूम रहे छात्र को तमंचा दिखाकर दहशत फैला दी। किसी ने इसकी सूचना एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को दी तो वह एक्शन में आ गए। उन्होंने ...