मेरठ, जून 2 -- मेरठ कॉलेज में आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान रविवार को पहली पाली में परीक्षा के दौरान एक महिला परीक्षार्थी को मोबाइल के जरिए व्हाट्सऐप पर सवाल हल करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें व्हाट्सऐप के माध्यम से सवालों के उत्तर मंगवाए जा रहे थे। अभ्यर्थी लगभग आधा पेपर हल कर चुकी थी। मुख्य द्वार पर प्रवेश के समय तलाशी के दौरान उसके पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। मोबाइल को चालाकी से छिपाया गया था। घटना के सामने आते ही कॉलेज परिसर में अफरातफरी मच गई। जिला प्रशासन, विवि प्रशासन, पर्यवेक्षक मौके पर पहुंचे। कॉलेज प्रशासन ने उत्तर पुस्तिका और प्रश्नपत्र को जब्त कर लिया और मामले को यूनफेयर मीन्स के तहत दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की। मेरठ कॉलेज में परीक्षा समन्वयक स...