मेरठ, मई 16 -- मेरठ कॉलेज में शुक्रवार को बीपीईएस प्रथम वर्ष के खिलाड़ी और शारीरिक शिक्षा के छात्रों को ट्रैकसूट वितरण किए गए। प्रबंध समिति के सचिव विवेक गर्ग, अध्यक्ष डॉ.ओपी अग्रवाल, डॉ.रामकुमार गुप्ता और प्राचार्य प्रो.युद्धवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रथम वर्ष के 57 और द्वितीय वर्ष के 37 विद्यार्थियों को ट्रैकसूट वितरित किए गए। प्रो.युद्धवीर सिंह ने विद्यार्थियों को मेरठ कॉलेज के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। विवेक गर्ग ने अच्छी सुविधा एवं शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने को कहा। डॉ.ओपी अग्रवाल ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं की बात कही। प्रो.योगेश कुमार, डॉ.अरविंद कुमार, डॉ.विपिन कुमार, डॉ.संदीप कुमार, वंशिका, डॉ.रुनझुन, प्रो.अनिल राठी, प्रो.पवन कुमार, डॉ.अनुराधा, डॉ.अशोक, प्रो.अनिता मोरल, ...