मेरठ, अक्टूबर 29 -- वेस्ट यूपी के बड़े कॉलेजों में शुमार मेरठ कॉलेज में प्रिंसीपल की कुर्सी पर फिर से उठापटक के आसार हैं। बीते तीन साल में कुर्सी पर हो रही प्रिंसीपल की अदला-बदली के बीच फिर से नए समीकरण बने हैं। हाईकोर्ट में डबल बेंच के फैसले के बाद प्रिंसीपल की कुर्सी छोड़ने वाले एवं आयेाग से चयनित प्रो.मनोज रावत सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला दे दिया। हालांकि देर रात तक फैसले की प्रति जारी नहीं हो पाई। दावा किया जा रहा है कि यह फैसला प्रो.मनोज रावत के पक्ष में गया है। यदि ऐसा हुआ तो कॉलेज में फिर प्रो.मनोज रावत प्राचार्य की कुर्सी संभाल सकते हैं। अभी प्रो.युद्धवीर सिंह कॉलेज में बतौर प्राचार्य कार्यरत हैं। प्रो.युद्धवीर सिंह ने ही प्रो.मनोज रावत की आयोग से नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। स...