बुलंदशहर, जुलाई 16 -- गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में मेरठ के 15 हजार के इनामी बदमाश को उसके साथी सहित घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश की पहचान आसिफ पुत्र पप्पू उर्फ युनुस निवासी ग्राम अजराडा थाना मुडाली जनपद मेरठ और साथी बदमाश राशिद पुत्र नौशाद निवासी मौहल्ला रफीक नगर बिलाल मस्जिद के पास थाना हापुड नगर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू व बाइक बरामद हुआ है । शातिर बदमाशों ने बुलंदशहर हापुड़ गौतम बुद्ध नगर जिलों में दर्जनों लूट व चोरी की वारदात का अंजाम दिया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात्रि को थाना गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम देहात सैदपुर फ्लाईओवर के पास संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिय...