मेरठ, जुलाई 23 -- मेरठ के 11 स्कूलों समेत देशभर के 159 स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मंगलवार दोपहर यह ईमेल स्कूलों को आने के बाद डीएम-एसएसपी को सूचना दी गई। लिखित शिकायत भी भेजी गई। हालांकि, कांवड़ के चलते मेरठ में स्कूल बंद हैं, इसलिए कोई अफरातफरी जैसा माहौल नहीं हुआ। फिलहाल स्कूलों में चेकिंग कराई गई है, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। स्कूल खुलने से पहले एक बार और चेकिंग का आदेश दिया गया है। ईमेल भेजने वालों के संबंध में साइबर टीम और सर्विलांस टीम को लगाया है। यूपी के मेरठ, आगरा, कानपुर समेत जयपुर, मुंबई, दिल्ली और अन्य जगहों के सैकड़ों स्कूलों को मंगलवार दोपहर बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। ईमेल आईडी outjaked50@gmail.com से यह मेल बॉम्ब इन द स्कूल विषय से भेजा गया है। जिन स्...