बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- गुलावठी पुलिस की चेकिंग के दौरान लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मेरठ के 10 हजार के इनामी बदमाश साजिद से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में साजिद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान साजिद पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी लाल मोहम्मदपुर थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ के रूप में हुई है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार रात्रि को मुखबिर की सूचना पर थाना गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम, हापुड-गुलावठी रोड पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, नहीं रुका तथा बाइक को तेजी से मोड़कर मोहल्ला रामनगर बम्बे की पुलिया की तरफ भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने...