बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम की निर्माणाधीन कालोनी में लूट के आरोपी मेरठ के बदमाश से मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ में दस हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद की गई है। गुरुवार को सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात पुलिस व स्वाट टीम सिकंदराबाद अन्डरपास पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रुकने का इशारा किया गया। बाइक को तेजी से ग्राम नत्थूगढ़ी की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। कुछ दूरी पर पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबन्दी की गई तो बदमाश द्वारा अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल ...