मेरठ, नवम्बर 7 -- गुलावठी पुलिस की चेकिंग के दौरान लूट-चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मेरठ के 10 हजार के इनामी बदमाश साजिद से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में साजिद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान साजिद निवासी लाल मोहम्मदपुर थाना कंकरखेड़ा के रूप में हुई है। बुधवार रात गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम, चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में साजिद गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि साजिद ने 6 जुलाई को गुलावठी में तेवतिया कालोनी में लूट की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...