गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर। मेरठ में सोनू कश्यप को जिंदा जलाकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव को महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद और जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव एवं जनपद बस्ती प्रभारी दिलीप कुमार निषाद, सलीम आलम, प्रमोद निषाद, सदानन्द पाण्डेय, जयन्त पाठक, देवेन्द्र निषाद धनुष, गणेश मिश्रा, विनोद पाण्डेय, सतेन्द्र निषाद, गुलाम ताहिर, सुहेल अंसारी, प्रभात चतुर्वेदी, ताहिर हुसैन, अमरनाथ आचार्य, वीरेन्द्र निषाद, पवन निषाद समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...