मेरठ, सितम्बर 7 -- शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा पर जिले के शिक्षकों में खुशी का माहौल है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है लंबे समय से लंबित मांग शिक्षक दिवस पर पूरी हुई है। मेरठ जनपद में लगभग सात हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा में लगभग 2250, बेसिक शिक्षा में लगभग 4320 और डिग्री कालेजों में लगभग 400 शिक्षक शिक्षिकाएं हैं। कुल मिलाकर लगभग सात हजार शिक्षक लाभ ले सकते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश तोमर का कहना है यह स्वागत योग्य है निर्णय है। महिला संग की अध्यक्ष शशि कौशिक का कहना है कि इस मामले में अभी तक कैशलेस चिकित्सा सुविधा की बात सामने आई है। इसलिए कुछ नहीं कहा जाता है। बाकी यह फैसला स्वागत योग्य है और सरकार का आभार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...