मेरठ, जून 1 -- मेरठ/छपार। मेरठ के लिसाड़ीगेट निवासी युवक की मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या करने वाले एक आरोपी व उसके साथियों को छपार थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हत्याकांड में शामिल रही सलमान की पत्नी सुमायला और मेरठ निवासी वसीम अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। चार अप्रैल को मुजफ्फरनगर के बिजोपुरा कट पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने छानबीन की तो मृतक की पहचान मेरठ के लिसाड़ीगेट अहमदनगर निवासी सलमान के रूप में हुई। शुक्रवार रात छपार पुलिस को सूचना मिली कि इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपी क्षेत्र में मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें...