मेरठ, मई 9 -- मेरठ। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने गुरुवार को खेल और युवा कल्याण के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। उन्होंने सरधना में बन रहे खेल विवि के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसी सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की भी बात कही। खेल मंत्री ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में बन रहे सिंथेटिक ट्रैक निर्माण की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जताई। गुरुवार को खेल मंत्री ने सर्किट हाउस में मेरठ व आसपास के जिलों के अधिकारियों के साथ खेल संबंधी कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक के कार्यों को लेकर कार्यदायी संस्था यूपीसीएल को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि...