मेरठ, सितम्बर 12 -- मंढियाई गांव में पशु चोरों को पकड़ने आई दिल्ली पुलिस की टीम का बुधवार रात स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया और घेर लिया। इस दौरान पुलिस से धक्कामुक्की और खींचतान हो गई। ग्रामीणों ने वारंट और एफआईआर की प्रति मांगी, जोकि पुलिस दिखा नहीं पाई। विरोध के चलते दिल्ली पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। कुछ दिन पूर्व दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र के घिटोरनी इलाके से पशु चोरी की घटना हुई थी। पुलिस को पशु चोरों की लोकेशन मंढियाई गांव में मिल रही थी। बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस पशु चोरों की तलाश में मंढियाई गांव में दबिश देने आई थी। पुलिस ने गांव में एक युवक के यहां दबिश दी, जहां वह नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ने उसके पिता को उठा लिया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस से वारंट, नोटिस या एफआईआर की कॉपी दिखाने को कहा ...