मेरठ, जुलाई 6 -- सरधना के मोहल्ला ऊंचापुर में शनिवार देर रात ताजिए के जिम्मेदार को ऐलानिया गोली मार दी गई। घटना से कुछ देर पहले ही शराब के नशे में धुत मोहल्ले के एक युवक ने गोली मारने की धमकी दी थी। कुछ देर बाद वह बाइक पर तीन साथियों के साथ आया और गोली मारकर फरार हो गया। थप्पड़ मारने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। कंधे में गोली लगने से घायल हुए पीड़ित को सीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को रविवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। मोहल्ला ऊंचापुर निवासी कादिर बैग बस संचालक हैं। हर वर्ष मोहर्रम पर वह मोहल्ले से ताजिए निकलवाते हैं। ताजिए बनवाने से लेकर जुलूस निकलवाने तक की जिम्मेदारी इन्हीं पर रहती है। इस वर्ष भी उन्होंने दो ताजिए बनवाए जो म...