मेरठ, जून 4 -- मेरठ/लावड़। मेरठ के गांव समौली में मंगलवार रात एक बार फिर किसान के घेर से दर्जनों सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। वन विभाग को सूचना दी गई। इसी जगह पर रविवार रात को भी 52 सांप निकले थे और ग्रामीणों ने इन्हें मार दिया था। समौली गांव निवासी महफूज सैफी के घेर में रविवार शाम एक के बाद एक सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ। एक के बाद एक दर्जनों सांप निकले तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान ग्रामीणों ने 52 सांपों को मार डाला। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने इंचौली थाने में ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी। इस घटना को दो दिन ही बीते थे कि मंगलवार रात इसी किसान के घेर से एक बार फिर सांप निकलने शुरू हो गए। 20 से 25 स...