मेरठ, जून 2 -- मेरठ में गढ़ रोड स्थित कल्याण नगर निवासी वेदांश गर्ग ने जेईई एडवांस में 13 वीं रैंक पाते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जेईई मेन में 35 वीं रैंक पाने वाले वेदांश ने जेईई एडवांस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टॉप आईआईटी में प्रवेश पक्का कर लिया है। बेटे की इस उपलब्धि पर परिजन बेहद खुश हैं। वेदांश के पिता सुमित गर्ग और कविता गर्ग शिक्षा से जुड़े हुए हैं और शिक्षाविद हैं। परिवार में शिक्षा का माहौल मिलने पर वेदांश गर्ग की शुरू से ही पढ़ाई में बेहद रुचि थी। वेदांश ने सेंट मेरीज एकेडमी में 10 वीं जिले में दूसरा स्थान हासिल किया था। दसवीं के बाद ही वेदांश ने जेईई की तैयारी शुरू कर दी और कोटा में एलन कोचिंग इंस्टीटयूट में प्रवेश लिया। कोटा में ही वेदांश ने मां भारती पब्लिक स्कूल से 12 वीं 97 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की। वेदांश...