मेरठ, मई 12 -- मेरठ के रजत मलिक ने कैट 2024 में 99.17 पर्सेंटाइल हासिल का नाम रोशन कर दिया है। रजत ने आईआईएम रायपुर में जगह बनाई। उनके परिवार में खुशी का माहौल है। रजत ने बताया कि करियर लांचर मेरठ से उन्होंने तैयारी की और रविवार को परिणाम के बाद उन्हें बच्चा पार्क स्थित करियर लांचर शाखा पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. विक्रांत जावला ने बधाई दी और कहा कि रजत जैसी प्रतिभाएं मेरठ शहर की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। रजत मूल रूप से एक इंजीनियर हैं। उनके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, रजत ने अपनी सफलता का मॉक टेस्ट सीरीज, वहां के समर्पित शिक्षकों एवं इंटरव्यू की विशेष तैयारी को दिया। उन्होंने जितेन्द्र गौतम, रिया जावला सहित पूरी फैकल्टी का विशेष रूप से धन्यवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...