मेरठ, जुलाई 30 -- परतापुर के मोहिउद्दीनपुर में टेंट के किराये और दुकान में सामान रखने को लेकर हुए विवाद में युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। रात करीब आठ बजे वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के घर हमला कर दिया। आग लगाने का प्रयास किया। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ अफसर मौके पर दौड़े। घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मोहिउद्दीनपुर में खरखौदा मोड़ पर हरीश की शिव शक्ति टेंट नाम से दुकान है। मोहिउद्दीनपुर निवासी रोहित के भांजे का सोमवार को जन्मदिन था और हरीश की दुकान से टेंट लेकर गया था। मंगलवार शाम टेंट का सामान वापस दुकान पर पहुंचाया गया। हरीश ने सामान को अंदर दुकान में रखने की बात कही, जिसे लेकर रोहित और हरीश में कहासुनी हो गई। इसके बाद टेंट के किराये को लेकर भी विवाद हो गया। दोनों में मारपीट ...