मेरठ, जून 12 -- 10-12वीं की बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में पदक विजेता गुरुवार को मेरठ से लखनऊ तक सम्मानित किए गए। लखनऊ में बोर्ड परीक्षा में मेरठ से यूपी के टॉप-10 मेरिट में शामिल तीन, जबकि खेलों में स्वर्ण पदक विजेता चार खिलाड़ी पुरस्कृत हुए। जिला स्तर पर कलक्ट्रेट स्थित विकास भवन में जिले में टॉप-10 में शामिल 19 मेधावी और खेलों में रजत एवं कांस्य पदक विजेता 14 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधियों ने मेधावियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, टैबलेट और चेक प्रदान कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ.सोमेंद्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, डीएम डॉ.वीके सिंह और सीडीओ नूपुर गोयल ने समारोह में मेधावि...