मेरठ, जनवरी 22 -- मेरठ के मुंडाली गांव में कारोबारी के घर मंगलवार देररात बदमाशों ने धावा बोला और परिवार को बंधक बनाकर करीब 14 लाख की डकैती को अंजाम दिया। बदमाश दीवार फांदकर मकान में घुस आए और ऊपरी मंजिल पर सो रहे कारोबारी के बेटे को गन प्वाइंट पर ले लिया। उसके हाथ-पैर बांधकर मकान के नीचे वाली मंजिल पर पहुंचे और बदमाशों ने महिलाओं को भी गन प्वाइंट पर लेकर 4.80 लाख की नकदी, नौ लाख कीमत के जेवरात लूट लिए। करीब डेढ़ घंटे बदमाश मकान में रहे और इसके बाद सामान समेटकर फरार हो गए। वारदात मुंडाली थाने से करीब 500 मीटर दूर हुई। मुंडाली निवासी जहांगीर झूमर कारोबारी हैं। गांव के बाहर करीब एक बीघा जमीन में इनका कारखाना और मकान बना है। मंगलवार रात जहांगीर अपने कारखाने पर सोए थे, जबकि बाकी परिवार घर पर ही था। देररात करीब तीन बजे चारदीवारी फांदकर पांच बदम...