अमरोहा, मई 8 -- जोया रोड पर कॉलोनी का निर्माण करा रहे मेरठ के बिल्डर से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में शहर निवासी कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मेरठ सिटी की शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी बृजेश चौधरी बिल्डर हैं। वह जोया मार्ग पर एक कॉलोनी का निर्माण करा रहे हैं। उनका आरोप है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंडी चौब निवासी संजीव माहेश्वरी कॉलोनी निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उनके द्वारा बेवजह दस लाख रुपये की मांग की जा रही है। नक्शे से जुड़ा एक विवाद एडीएम न्यायिक की कोर्ट में विचाराधीन है। बृजेश का आरोप है कि संजीव माहेश्वरी ने झूठा व फर्जी प्रार्थना पत्र न्यायालय में दाखिल किया है। स्वयं को प्लाटिंग वाली जमीन में सहखातेदार बताया है जबकि उनका प्लॉटिं...