मेरठ, अप्रैल 18 -- मेरठ। मेरठ के बिल्डर पंकज मित्तल के टीपीनगर स्थित रघुकुल कॉलोनी स्थित आवास और प्रतिष्ठान पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को छापा मारा। छापेमारी के दौरान बिल्डर और परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे। छापेमारी में कई कागजात जब्त कर ईडी की टीम ले गई। सूत्रों की मानें तो ईडी ने पूर्व में भी बिल्डर पंकज मित्तल को नोटिस जारी किया था। वह भाजपा नेता पवन मित्तल के भतीजे और पूर्व विधायक शशि मित्तल के रिश्तेदार हैं। पवन मित्तल ने जांच में सहयोग किया। 12 घंटे चली जांच के बाद रात करीब नौ बजे टीम लौट गई। गुरुवार सुबह करीब सात बजे ईडी की टीम दो गाड़ियों से रघुकुल कॉलोनी में कारोबारी पंकज मित्तल के घर पहुंची। इसका पता लगते ही शहर के कई बिल्डरों में हड़कंप मच गया। पंकज मित्तल नामचीन बिल्डर और ठेकेदार हैं। वह जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम...