बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- यूपी के मेरठ में मुस्लिम के मकान खरीदने पर बवाल मच गया। लोगों ने इसका विरोध किया और थाने में जाकर हनुमान चालिसा का पाठ भी किया। इसी के बाद अब मेरठ मंडल के ही बुलंदशहर जिले में भी एक ऐसा मामला देखने को मिला है। क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी होली और हनुमान टीला में गैर समुदाय के लोगों को मंदिर के निकट स्थित मकान बेचने का लोगों ने विरोध जाहिर किया। साथ ही अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पर्चे चस्पा कर दिए। मामले में मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी होली और हनुमान टीला में कुछ लोगों ने अपने मकानों को गैर समुदाय के लोगों को बेच दिया। आरोप है कि यह मकान मंदिरों के पास बेचे गए हैं। जिसका मोहल्लेवासियों ने विरोध जाहिर किया है। दोनों मोहल्लों में स्थित करीब 250 घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पर्चे चस्पा किए गए हैं। यहां ...