मेरठ, जून 21 -- मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी बदमाशों ने उड़ीसा के जैतपुर थाना क्षेत्र में करीब 50 लाख को चोरी अंजाम दी थी। इसी चोरी के मामले में पुलिस ने मेरठ में दबिश दी है। हालांकि कोई भी आरोपी फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं आया। उड़ीसा के जैतपुर थाना क्षेत्र में कारोबारी के घर कुछ ही दिन पहले एक बड़ी चोरी की वारदात अंजाम दी गई थी। करीब 50 लाख से ऊपर की ज्वेलरी, नगदी और सामान लेकर बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो खुलासा हुआ कि मेरठ के समर गार्डन कॉलोनी निवासी कुछ बदमाशों ने उड़ीसा में वारदात की थी। इसके बाद जैतपुर थाना के इंस्पेक्टर एके सिंह अपनी टीम के साथ शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस से संपर्क किया और इसके बाद समर गार्डन कॉलोनी में दो अलग-अलग जगह पर दबिश दी गई। हालांकि पुलिस के हाथ कोई भी बदमाश नहीं आया। इसके...