मेरठ, सितम्बर 13 -- मेरठ के कस्बा फलावदा में काले सिंह मंदिर मार्ग के पास जंगल में गुरुवार रात असामाजिक तत्वों ने सात मजारों को क्षतिग्रत कर दिया। शुक्रवार सुबह इसका पता लगा तो ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर एसपी देहात, एडीएम-ई समेत दो सीओ और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। कस्बे में भी फोर्स तैनात कर दी गई और लोगों को शांत कराया गया। क्षतिग्रस्त निर्माण को ठीक कराने के लिए काम शुरू कराया गया। अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है और दो टीमों को धरपकड़ के लिए लगाया है। फलावदा कस्बे के बाहर खेतों में एक स्थान पर कुछ मजार बनी हैं। इनकी देखभाल करने वाले सूफी रहीसुद्दीन ने बताया गुरुवार देररात कुछ असामाजिक तत्वों ने इन मजारों को तोड़ दिया। शुक्रवार स...