मेरठ, मार्च 3 -- एलक्जेंडर क्लब में खेली जा रही एमटी 700 लॉन टेनिस प्रतियोगिता में रविवार को शानदार मुकाबले खेले गए, जिसमें मेरठ के पारस और सरवन की जोड़ी ने अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। ड्यूस, ब्रेक प्वाइंट, फाल्ट सर्व, एडवांटेज, मैच प्वाइंट हासिल करने का क्रम रविवार को भी जारी रहा। खिलाड़ियों ने बैकहैंड, हॉफ वॉली, फोरहैंड, रैली, ऐस आदि लगाकर अंक जुटाने का प्रयास किया। कोलकाता, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, केरल, मुंबई राज्यों से टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे खिलाड़ियों सहित जर्मनी, जापान और फ्रांस के टेनिस प्लेयर ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं एलक्जेंडर क्लब सचिव अमित संगल ने बताया कि एसजी कंपनी के एमडी पारस आनंद ने अपने जोड़ीदार सरवन अग्रवाल के साथ मिलकर 40 वर्ष के आयु वर्ग में शानदा...