मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ/परीक्षितगढ़। परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र के अगवानपुर गांव में साहूकार की देररात गांव के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह गांव के बाहर लाश मिली तो हड़कंप मच गया। परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। खुलासा हुआ युवक के सीने में दो गोली और एक गोली कमर पर मारी गई। मौके पर कुछ खोखे बरामद किए गए। एसपी देहात फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। साहूकार का मोबाइल फोन गायब है, इसे लेकर छानबीन की जा रही है। हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अगवानपुर गांव निवासी 34 वर्षीय राहुल पुत्र टेकचंद किसान थे और ब्याज पर रकम देने का काम करते थे। शनिवार रात करीब आठ बजे राहुल के मोबाइल पर एक कॉल आया। राहुल अपने घर पर बिना किसी को कुछ बताए बाहर चले गए। देररात तक राहुल घर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की। रविवार तड़के च...