मेरठ, जुलाई 30 -- परीक्षितगढ़ के पूठी गांव में सोमवार देर रात किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को गांव के ही युवक ने उस समय अंजाम दिया, जब ड्रोन की निगरानी के लिए किशोर टोली में गांव के बाहर गया था। किशोर को कमर पर गोली मारी गई, जो छाती से होकर पार निकल गई। हत्या के बाद सभी युवकों ने परिजनों और पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि कुछ बदमाशों ने फायरिंग की थी और गोली लगने से मौत हुई। पुलिस और स्वाट टीम ने पूछताछ की, जिसके बाद वारदात का खुलासा हुआ। इस मामले में एक आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। परीक्षितगढ़ के पूठी गांव में ड्रोन को लेकर खौफ का माहौल था। इसी को लेकर गांव के कुछ युवकों की टोली रात को गांव के बाहर गश्त कर रही थी। इस टोली में गांव निवासी निवासी 17 वर्षीय रोहित भी सोमवार रात को शामिल था। देर रात करीब 2.30 बज...