दौराला, जुलाई 9 -- दिल्ली दून हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। रोज अलग-अलग तरह की कांवड़ देखने को मिल रही है। कोई 201 लीटर, 151 लीटर, 131 लीटर, 121 लीटर, 101 लीटर तो कोई कांवड़िया 51 लीटर गंगाजल कलश में लेकर आ रहा है। इसमें भी कई रंग दिख रहे हैं। बुधवार को हाईवे पर नीले ड्रम की कांवड़ देख लोग अचरज में पड़ गए। 121 लीटर गंगाजल की यह कांवड़ क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। मेरठ में सौरभ हत्याकांड से सोशल मीडिया पर नीले ड्रम को लेकर खूब चर्चा हुई। इस पर कोई मीम बना रहा था तो कोई रील। नीले ड्रम पर लोगों को लाखों व्यू और लाइक मिले। बुधवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दो नीले ड्रम में 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर जा रहे गाजियाबाद निवासी कांवड़िये भीम को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। इसे देख लोग कई तरह की चर्चा ...