मेरठ, सितम्बर 9 -- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आगामी चुनावों को लेकर तेजी से फेरबदल कर रही हैं। इसके तहत सोमवार को मेरठ के बसपा नेता और पूर्व में कई राज्यों के राज्य प्रभारी रहे नितिन सिंह को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी दी है। हाल ही में बड़े नेताओं की वापसी के क्रम में नितिन सिंह की भी पार्टी में वापसी हो गई। वह पूर्व में दिल्ली, हरियाणा, एमपी, राजस्थान के साथ कई राज्य के प्रभारी रहे थे। उन्हें पिछले दिनों पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। सोमवार को मायावती ने उनकी वापसी करते हुए उन्हें हिमाचल और जम्मू कश्मीर का स्टेट कोआर्डिनेटर बनाया है। नितिन सिंह मेरठ के मंगलपांडे नगर निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...