मेरठ, अक्टूबर 19 -- मोहकमपुर निवासी अंकुर कुमार शहीदों की याद में और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी तक मैराथन दौड़ेंगे। वह 4000 किमी का सफर 60 दिन में पूरा करेंगे। वह 31 अक्तूबर से दौड़ शुरू करेंगे। शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में अंकुर ने बताया वह पिछले कई वर्षों से दौड़ लगा रहे हैं। कई रिकॉर्ड उनके नाम हैं। उनका सपना ओलंपिक में पदक लाने का है। बताया वह शहीदों के सम्मान और भारत को नशामुक्त करने के लिए दौड़ लगाएंगे। लोगों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करेंगे और मशाल लेकर दौड़ पूरी करेंगे। 25 अक्तूबर को वह कश्मीर के लिए रवाना होंगे और वहां से डल झील से 31 अक्तूबर को मैराथन दौड़ शुरू करेंगे। 60 दिनों में दौड़ पूरी करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें वह प्रतिदिन 60 से 70 किमी. की दौड़ पूरी करेंगे। वह मशाल लेकर दौड़ ...