मेरठ, जुलाई 6 -- चीन की राजधानी बीजिंग में चल रही एशियाई पैरा चैंपियनशिप में मेरठ के पैरा तीरंदाज विवेक चिकारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को पुरुष युगल स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त कर इतिहास रच दिया। लगातार तीसरी एशियाई पैरा चैंपियनशिप में उन्होंने पदक हासिल किया है। पुरुष युगल स्पर्धा में उनके जोड़ीदार पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह रहे। मेरठ के जानी क्षेत्र के महपा गांव निवासी विवेक चिकारा ने इससे पहले पहली बार बैंकॉक में आयोजित एशियन पैरा चैम्पियनशिप 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता था। दूसरी बार एशियन पैरा चैंपियनशिप थाईलैंड बैंकॉक में 2023 में खेलते हुए पुरुष युगल में रजत पदक जीता था। अब बीजिंग में उन्होंने इतिहास रचते हुए प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार पदक हासिल किया। विवेक ने क्वालिफिकेशन राउंड म...